सालासर थाना पुलिस ने अमानत में खयानत करने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रो के अनुसार कुम्माराम पुत्र चुनाराम जाति जाट निवासी खारिया छोटा ने जरिए इस्तगासा के रिपोर्ट दी कि तिलोकाराम पुत्र डालुराम निवासी रिगण तहसील लाडनू पर आरोप लगाया कि तीन माह पूर्व मेरे पास आया कि मेरी लडकी सुमन की शादी आपके लडके नंदकिशोर के साथ करना तय और 18अप्रेल को शादी तय की । कुछ दिनो के बाद तिलोका राम मेरे पास आया कि 18अप्रेल की शादी तय है उसे आगे बढाने को कहा कि मेरे ससुर का निधन होने के कारण यह आगे बढाई ।
उसके बाद मेरे से तिलोका राम ने तीन लाख रूपये उधार ले गया कि शादी के बाद वापिस लोटा देगे । कुछ दिनो बाद पता चला कि सुमन की शादी दुसरी जगह कर दी । मैने अपने पैसे वापिस मागे तो नही लोटाए । पुलिस ने जरिए तफ्तीश के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पैश किया । जहां पर न्यायालय ने आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिये ।