वृत क्षेत्र के सालासर थाने में विवाहिता का यौन शोषण करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़ता ने अपने पति के साथ हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दी कि उसका पति जयपुर में काम करता है। जिससे उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। आठ महीने पहले वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी, तब रात के दस बजे महेश पुत्र सुखदेवाराम जाट निवासी भीमसर आया और उसके साथ खोटा काम करने लगा। जब वह चिल्लाने लगी तथा विरोध करने लगी तब उसने उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
उसके बाद उसने उससे कहा कि उसके पास पीडि़ता के फोटो है, जिनके वह पोस्टर बनाकर गांव में लगा देगा तथा किसी को बताने पर वह उसे व उसके बच्चों को मार देगा। इस प्रकार डरा-धमका कर आरोपी उसके साथ खोटा काम करता रहा। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि 6 दिन पहले रात को साढ़े 11 बजे आरोपी उसके घर आया और उसके साथ खोटा काम करने लगा। जिस पर वह चिल्लाई तो उसकी सास, पति व बहन उठकर आई। इस पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।