वृत क्षेत्र के सालासर थाने में एक पिता ने अपनी विवाहिता बेटी के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खेताराम पुत्र तुलछाराम जाट निवासी भीमसर ने रिपोर्ट दी कि दो साल पहले उसकी पुत्री संतरा की शादी बड़कासली निवासी पवन पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए तंग-परेशान कर रहे थे।
बीती रात ससुराल वाले ने संतरा को जीप में डालकर खेताराम के खेत में लेकर आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब खेताराम छुड़ाने लगा तो उसके साथ भी मारपीट की। घायल संतरा को सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट में पीडि़ता के पति पवन, ससुर ओमप्रकाश, सास सन्तोष, ननद माया, जीप चालक व एक अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।