केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष राजकिशोर तिवाड़ी ने सपरिवार सालासर पंहूचकर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात बालाजी के प्रसाद का भोग लगाया। देवकीनन्दन पुजारी ने पूजा सम्पन्न करवाई।
सालासर पंहूचने पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजयकुमार पुजारी, गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, मनोज पुजारी, श्रीराम सूंठवाल, जीतमल शर्मा सहित पुजारी परिवार के सदस्यों ने तिवाड़ी का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर तथा बालाजी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। तिवाड़ी के साथ मुख्य आयकर आयुक्त अतुलेश जिन्दल, आयकर आयुक्त जयपुर सतीश शर्मा थे।