
निकटवर्ती सालासर बालाजी मन्दिर स्थित पदमपुर भण्डारा में चल रहे योग एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का सैंकड़ों लोग लाभ ले रहे हैं। हनुमान सेवा समिति की casino online देख-रेख में आयोजित योग एवं एक्यप्रेशर चिकित्सा शिविर में जसवन्तगढ़ निवासी डा. ललित कुमार सोमानी द्वारा पीडि़तों इलाज किया जा रहा है।
रितेश पुजारी, रमेश कुमार पुजारी व सुरेश पुजारी के संयोजन में आयोजित शिविर में 761 रोगी लाभान्वित हो चूके हैं। प्रयास फाउण्डेशन कोलकाता के सौजन्य से आयोजित यह शिविर 2 अप्रेल तक चलेगा।