वृत क्षेत्र के सालासर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्तगिसा ने रिपोर्ट दी है कि अमरचन्द पुत्र रूघाराम मेघवाल निवासी चारियां गांव में इन्दिरा बाल शिक्षण संस्थान के नाम से स्कूल चलाता है। जिसमें वह अध्यापिका के रूप में काम करती है। 7 अक्टूबर 2013 को आरोपी ने स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात चाय पीने के लिए बुलाया। मैं ऑफिस में चली गई।
चाय पीने के बाद मुझे चक्कर आने लगे तथा दो घंटे बाद होश आने पर मैने अपने कपड़ों को अस्त-व्यस्त पाया तो आरोपी से कहा कि तुमने ये क्या किया। तब उसने कहा कि किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उसने मुझे गांव में बदनाम करने की धमकी दी। बदनामी के डर से मैं चुप रही। जिससे आरोपी मुझे भय दिखाकर मेरे साथ खोटा काम करता रहा। जिससे मुझे गर्भ ठहर गया। जिस पर आरोपी ने चाय में कोई दवाई दी, जिससे गर्भपात हो गया। इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और खोटा काम करता रहा। जिस पर मैने अपने सास-ससुर को बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।