वृत क्षेत्र के सालासर थाने में अज्ञात जनों के खिलाफ मोबाईल, लैपटॉप व रूपये छीनकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार देवकरण पुत्र गिलाराम मेघवाल निवासी लावण्डा तहसील रामगढ़ सेठान ने रिपोर्ट दी कि रोही न्यामा से जेठवा का बास जा रहा था कि बोलेरो कैम्पर में सवार तीन-चार जने उसका मोबाईल, लैपटॉप तथा साढ़े तेरह हजार रूपये छीनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।