वृत क्षेत्र के सालासर पुलिस थानान्र्तगत भीमसर प्याऊ के पास गत 31 जनवरी को ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए मोटरसाइकिल सवार की जयपुर के एसएमएस चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरोतम पुत्र सीताराम खटीक निवासी लक्ष्मणगढ़ ने बताया कि 31 जनवरी को उसके ताऊ का लड़का किशनाराम उम्र 33 साल अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुजानगढ़ से लक्ष्मणगढ़ जा रहा था, कि भीमसर प्याऊ के पास अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए किशनराम के टक्कर मारी। जिसे घायलावस्था में जयपुर के एसएमएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। जिसकी मृत्यु हो गई। मृतक तीन चार दिन में विदेश जाने की तैयारी में था।