महाभारत सीरियल में धृतराष्ट्र के किरदार को जीवन्त करने वाले गिरिजा शंकर तथा तेलगू फिल्म अभिनेत्री मधु शर्मा ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सालासर पंहूचने पर रविशंकर पुजारी ने गिरजा शंकर तथा मधु शर्मा का स्वागत किया तथा बालाजी की प्रतिमा भेंट की। पुजारी ने सालासर के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी।