टाइटलर ने किये बालाजी के दर्शन

26 Oct Sujangarh 2

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। टाईटलर के सालासर पंहूचने पर हंसराज पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी, मनोज पुजारी, बबलू पुजारी, कमल पुजारी, अशोक पुजारी हनुमान सेवा समिति के मैनेजर जीतमल शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया। जयदीप पुजारी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस असवर पर टाइटलर को बालाजी की प्रतिमा भेंट की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here