पूर्व मंत्री एवं हिण्डोली विधायक प्रभुलाल सैनी ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सैनी ने कहा कि सालासर बालाजी में उनकी अटूट आस्था है। आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए सैनी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे के पिछले कार्यकाल को जनता आज भी याद कर रही है। 120 सीटों की जीत का दावा करते हुए पूर्व मंत्री ने बताया कि आरएसएस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी आगामी चुनाव लड़ेगी। सैनी ने आगामी लोकसभा चुनावों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया। सालासर पंहूचने पर धर्मवीर पुजारी, दिलीप शर्मा ने हिण्डोली विधायक का स्वागत किया।