वृत क्षेत्र के सालासर थाने में एक युवक के गुम होने का मामला दर्ज हुआ है। सुमित्रा पत्नि जिलेन्द्र कांजर निवासी खदाया ने बताया कि उसका पति जिलेन्द्र उम्र 30 साल जो कि पिछले एक महीने से मानसिक रोग से पीडि़त था, गत 27 जुलाई को बिना बताये ही घर से निकल गया। जिसको सालासर सहित आस-पास के गांवों एवं रिश्तेदारों में ढ़ूंढऩे पर भी कोई पता नहीं चला। सांवले रंग के जिलेन्द्र ने काली गंजी, जिन्स पेन्ट, पैरों में चप्पलें पहन रखी है तथा उसके सिर पर छोटे-छोटे बाल है और उसने टोपी लगा रखी है। पांच फुट तीन ईंच लम्बे जिलेन्द्र की गरदन पर दांयी ओर फोड़े का निशान है। सुमित्रा ने बताया कि जिस किसी को उसके पति के बारे में कोई जानकारी मिले तो उसे 7568180801 पर या सालासर थाने के फोन नम्बर 01568 252019 पर सूचना देने का कष्ट करें।