वृत क्षेत्र की सालासर पुलिस ने तहसील के ग्राम चारियां से हरियाणा निर्मित अवैद्य शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना अधिकारी कमलकुमार ने चारियां निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र समुन्द्रसिंह राजपूत के बाड़े में स्थित मकान पर दबिश देकर 55 बोतल व 575 पव्वे हरियाणा निर्मित अवैद्य अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी मौके से फरार हो गया।