स्थानीय पैट्रोल पम्प तिराहे पर स्थित रॉयल कैरियर इन्स्टीट्यूट के विद्यार्थियो ने पद यात्रा कर सालासर बालाजी के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया। आरसीआई पैदल यात्री संघ के तत्वाधान में आयोजित पद यात्रा को माण्डेता आश्रम के स्वामी कानपुरी जी महाराज एवं प्रधान नानीदेवी गोदारा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित भावी इंजिनियरों एवं भावी डॉक्टरों को सम्बोधित करते हुए स्वामी कानपुरी जी महाराज ने कहा कि जीवन में प्रगति के लिए आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने से बौद्धिक उन्नति होगी।
महाराज ने विद्यार्थियों को नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते रहने की सीख देते हुए निरन्तर प्रगति पथ पर सभी बाधाओं को पार कर आगे बढ़ते रहने का आर्शीवाद दिया। प्रधान नानीदेवी गोदारा ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने की नसीहत दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक इंजि. योगेन्द्र वर्मा, डा. के.सी. मीणा, समन्वयक एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बागड़ा, नवरत्न पुरोहित, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा आदि उपस्थित थे। संघ में संस्थान के 100 से अधिक विद्यार्थी सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए मंगलवार सुबह रवाना हुए। सुजानगढ़ से सालासर तक विद्यार्थियों नाचते-गाते मस्ती भरे माहौल में रास्ता तय किया। सालासर पंहूचकर बालाजी के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया।