मुस्लिम समुदाय के पवित्र माह रमजान में पेयजल व बिजली आपूर्ति तथा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग को लेकर कायमखानी समाज के सदर आरीफ खान, शाकिर खान बेसवा, अनवर खान, हुसैन खान, आरीफ खां दौलतखानी, सलीम खां नसवाण, अकबर भाटी, आरीफ खां मेजेन्ट, असगर खां, लियाकत खां आदि ने उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को ज्ञापन सौंपा।