वृत क्षेत्र के सालासर थाने में दर्ज गुमसूदगी का मामला अपहरण के मामले में तब्दील हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोविन्द पुत्र श्रवणराम जाट निवासी हरासर द्वारा अपनी पुत्री बबीता की गुमसूदगी की दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के बाद गोविन्द ने संदीप पुत्र बनवारीलाल प्रजापत निवासी घड़साना, सुरेश व हरिकिशन पुत्रगण बद्रीप्रसाद प्रजापत निवासीगण प्रेमपुरा सूरतगढ़ उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।