
बीदासर दूंकर सडक़ मार्ग पर मोटरसाइकिल स्लीप होने के कारण एक युवक की मौत हो गई। बीदासर पुलिस के अनुसार जेठाराम पुत्र किशनाराम जाट निवासी ढाबरिया तहसील श्रीडूंगरगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई पन्नाराम का लडक़ा चैनाराम जाट उम्र 21 साल अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुजानगढ़ जा रहा था कि रास्ते में रोही दूंकर स्थित काशीपुर बालाजी मन्दिर के पास अचानक पशु के आ जाने के कारण मोटरसाइकिल स्लीप हो गई, जिससे चैनाराम की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
hiiii