निकटवर्ती सालासर में सालासर के विकास एवं बालाजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाली श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा चूरू जिले में मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने तथा कुपोषित गर्भवती महिलाओं के पोषण की दिशा में संचालित गतिविधियों के लिए इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी चूरू को एक लाख रूपये की सहयोग प्रदान किया गया। समिति अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी एवं देवकीनन्दन पुजारी ने जिला कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष रोहित गुप्ता को सहयोग राशि का चैक प्रदान किया।