वृत क्षेत्र के सालासर थाने में पिक-अप गाड़ी से बासठ हजार रूपये उड़ाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रमोद पुत्र रतनलाल महाजन निवासी लक्ष्मणगढ़ ने बताया कि वह परचून का थोक विक्रेता है तथा एक जुन को सालासर आया था। मन्दिर के सामने खड़ी उसकी पिक-अप के टूल में रखे बासठ हजार रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति निकालकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।