श्रम दिवस पर मजदूरों का स्वागत

Labor-Day

श्रम दिवस पर कस्बे के सुविकसित सुजलांचल मंच द्वारा घण्टाघर के पास मंच के संस्थापक सदस्य एड. तिलोकचन्द मेघवाल, रणजीत भारी, रजीउद्दीन घोसी ने श्रमिकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। एड. तिलोकचन्द मेघवाल ने श्रमिकों को उनके हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मजदूर कार्ड बनवाने और उसके फायदे बताये।

इस अवसर पर बाबूलाल, मनोज तिवाड़ी ने भी विचार व्यक्त किये। डैनी प्रजापत ने तिलक लगाकर गणेश मण्डावरिया का स्वागत किया। परम तुनवाल, पुसदास स्वामी, मोहम्मद फारूख, साकिर चौहान, ईलू भार्गव, जगदीश बावरी, सोहनसिंह, गणेश मेघवाल, लीलाधर माली, रामकरण प्रजापत, छोटूसिंह, दीनदयाल, डालमचन्द माली सहित अनेक मजदूर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here