वृत क्षेत्र की सालासर पुलिस ने मनोज तौलियासर हत्याकाण्ड के आरोपी अनिल उर्फ पाण्डिया को गिरफ्तार कर एसीजेएम न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश विश्वबंधु ने आरोपी को 4 मई तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज तौलियासर हत्याकाण्ड में वांछित आरोपी अनिल उर्फ पाण्डिया पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी खां जी का बास, फतेहपुर जिला सीकर को जालौर जिले की सांचौर सब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया।
जहां न्यायाधीश विश्वबंधु ने आरोपी को चार मई तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये। सनद रहे कि गत दो अक्टूबर को अनिल उर्फ पाण्डिया ने अपने साथियों के साथ सालासर से बस में सवार होकर अपने गांव जा रहे मनोज तौलियासर को बस से नीचे उतार कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पाण्डिया के खिलाफ सालासर, रतनगढ़, सांचौर, जालौर, फतेहपुर सहित अनेक पुलिस थानों में हत्या, लुट, अवैध शराब, आम्र्स एक्ट के 23 मामले दर्ज हैं।