सालासर पुलिस ने बकरियां चोरी के मामले में तीन जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों न्यायालय में पेश कर आगामी पांच अप्रेल तक पीसी रिमांड लिया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार प्रेम नारायण जाट निवासी खारिया छोटा ने 28 मार्च को सालासर थाने में मामला दर्ज करवाया कि उम्मेद खां पुत्र साजिद खां , साहिद पुत्र उस्मान निवासीगण अलखपुरा पोगन पीएस नेछवा व नौरंगलाल पुत्र हनुमानाराम मेघवाल ने तीन बकरियां चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पांच अप्रेल तक का पीसी रिमांड लिया है।