सालासर बालाजी के चैत्र पुर्णिमा के लक्खी मेले को लेकर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारियों को अतिक्रमण नहीं करने तथा प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने उपस्थित व्यापारियों को अतिक्रमण नहीं करने तथा प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि मंगलवार को प्रशासन द्वारा बाजार में फ्लैग मार्च कर अतिक्रमण हटाने तथा दुकानों की जांच कर कैरी बैग की तलाशी ली जायेगी।
खान ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के की जायेगी तथा सरकार द्वारा प्रतिबंधित कैरी बैग मिलने पर सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों को टांसफार्मरों को कवर करने तथा ढ़ीले तारों को कसने के निर्देश दिये गये। मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आहुत की गई इस बैठक में पानी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को भी दुरूस्त करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये। बैठक में तहसीलदार मूलचन्द लुणियां, हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी, ब्लॉक सीएमएचओ डा. महेश वर्मा आदि उपस्थित थे।