वृत क्षेत्र के सालासर थानान्र्तगत गांव चारियां में एक जने ने जलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार नेमीचन्द पुत्र भींवदास कामड़ निवासी चारियां ने सूचना दी कि भूरदास पुत्र आदूदास कामड़ निवासी ऐलनाबाद अपनी बहिन के पास चारियां में रहता था, ने स्वयं ही अपने ऊपर केरोसीन डालकर आग लगाकर अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।