वृत क्षेत्र के विभिन्न थानों में चोरी के दो मामले दर्ज हुए हैं। सालासर पुलिस के अनुसार प्रभुदयाल पुत्र गणपतराम जाट निवासी बाघसरा पूर्वी ने रिपोर्ट दी कि गत 4 फरवरी की रात्री को कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान से 10 बोरी मुंग तथा एक कट्टा मोठ चोरी कर ले गये।
इसी प्रकार छापर थाने में संजय पुत्र रतनलाल बैंगानी ने निवासी बीदासर ने रिपोर्ट दी कि गत रात्री को पूर्णनाथ पुत्र सोहननाथ सिद्ध निवासी जोगलिया हाल बीदासर उसके घर में घुसकर दूसरी मंजिल पर बने कमरे का कुंटा तोड़कर उसमें रखे 3210 रूपये नगद, दो मोबाईल तथा दो सोने की अंगुठी चुरा कर ले गया। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।