वृत क्षेत्र के सालासर थाने में दीपसिंह पुत्र गिरधारीसिंह राजपूत निवासी घाटवा, पुलिस थाना चितावा जिला नागौर ने रिपोर्ट दी कि 17 फरवरी को वह बोलेरो गाड़ी लेकर बामणिया निवासी अपने रिश्तेदार सुल्तानसिंह के यहां फेर मोड़ा आये हुए थे। रात में कोई अज्ञात व्यक्ति बोलेरो गाड़ी चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।