कस्बे के चांद बास में मौहल्ले में एक दामाद ने अपनी सास एवं साले को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दामाद के हमले से घायल हुई सास ताज बानो निवासी चांद बास भार्गव कॉलोनी ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया है कि वह और उसकी पुत्री नाहिदा 25 जनवरी की शाम को घर पर बैठी थी, तभी उसका दामाद मो. आबिद पुत्र दीन मोहम्मद तैली निवासी वार्ड न. 4 आया और उसकी पुत्री को अपने साथ भेजने के लिए कहा।
तब मैने उससे कहा कि तुम्हारे परिवार के साथ बातचीत करके फिर भेजेगे। इस पर आरोपी आबिद ने ताज बानो पर धारदार छुरानुमा हथियार से वार किया जिससे उसके दोनों हाथों के अंगूठों व अंगुलियों पर चोटें आई। बीच बचाव करने पर ताज बानो के पुत्र असलम को भी चोटें आई। इस पर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस थाने के एएसआई मांगीलाल मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे व आबिद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये गये।