
सुजानगढ़ – सालासर सड़क मार्ग पर कार एवं पिक-अप की आमने-सामने की टक्कर में दो जने घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार महेन्द्रसिंह पुत्र फतेहसिंह राजपूत निवासी आसोटापुरा तहसील लाडनूं ने रिपोर्ट दी कि वह खुद तथा संदीप पुत्र हनुमानसिंह जाट निवासी मोजास पुलिस थाना मण्डावा एवं सत्येन्द्रसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत निवासी जयपुर अपनी स्वयं की कार से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। लोढ़सर के पास सालासर की ओर से आ रही पिक-अप के चालक ने गफलत व लापरवाही से पिक-अप को चलाते हुए कार के टक्कर मार दी। जिससे कार चला रहे संदीप एवं सत्येन्द्रसिंह घायल हो गये, जिन्हे घायलावस्था में सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से दोनो को जयपुर रैफर कर दिया।
mumbai to jammu train dally karane kee maagkaro
Mumbai to sujangarh vivek express train dally chalane kee maag karo rail mantrise