दुष्कर्म के बाद दलित नाबालिग की हत्या होने से दु:खी परिजनों को नायक समाज के सीकर जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने सांत्वना के साथ आर्थिक सम्बल प्रदान किया। लाडनूं तहसील के निम्बी जोधा के निजी विद्यालय में दुष्कर्म के बाद नाबालिग सबूरी नायक की हत्या होने से शोक संतप्त परिजनों को समाजसेवी एवं उद्यमी श्रवण हटवाल सीतसर के नेतृत्व में राजस्थान नायक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र नायक, प्रदेश मंत्री प्रेमचन्द नायक, सीकर जिला अध्यक्ष कैलाश नायक, जिला मंत्री भवानीशंकर नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष मदनलाल नायक ने पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, धनराज आर्य, रामकुमार नायक, रमेश सरस्वा, रणजीत सहित अनेक ग्रामिणों की उपस्थिति में मृतका के पिता मुंशीराम नायक एवं दादा देदाराम नायक को इक्यावन सौ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की तथा भविष्य में और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। श्रवण हटवाल ने बताया कि इंसाफ की इस लड़ाई में सम्पूर्ण नायक समाज मुंशीराम एवं इनके परिजनों व सहयोगियों के साथ है तथा जब भी आवश्यकता होगी, हम तन-मन-धन से हर कदम, हर समय तैयार रहेंगे।