भारतीय जीवन बीमा निगम सुजानगढ़ शाखा द्वारा सालासर की गोविंदगढ़ धर्मशाला में उत्कृष्ट अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन गत दिवस को किया गया। समारोह में अध्यक्षता बलवंतसिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि रीजनल मैनेजर शिवप्रभात थे। कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के करीब तीन सौ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जिसमें सुजानगढ़ के रतनकुमार भारतीय, प्रशांत शर्मा, बजरंगसिंह, कलावती सोनी, सुरेश पांडिया को सम्मानित किया गया।