निकटवर्ती सिद्ध पीठ सालासर धाम में ऑरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा एवं एटीएम का श्रीगंगानगर रीजनल के उपमहाप्रबन्धक टी.आर. लखानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रीजनल के चीफ मैनेजर सुदर्शन गुप्ता भी उनके साथ उपस्थित थे। सालासर मन्दिर के नजदीक स्थित बालाजी टावर में स्थित बैंक की शाखा कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष सांवरमल पुजारी, हीरालाल पुजारी, विमल पुजारी विशिष्ट अतिथी थे। ओबीसी की शाखा के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थितजनों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उप महाप्रबन्धक टी.आर. लखानी ने कहा कि बैंक में सभी प्रकार की जमा एवं ऋण सुविधायें उपलब्ध है।
जिनका सालासर एवं आस-पास के ग्रामिणों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि ग्रामिणों, व्यापारियों, उद्यमियों के लिए विशेष बैंकिंग सुविधाये भी सस्ते ब्याज पर उपलब्ध है। लखानी ने बताया कि एनआरआई खाते की योजनायें अन्य बैंको की तुलना में ज्यादा आर्कषक है। अतिथियों का स्वागत शाखा प्रबन्धक संदीप गोयल, हाजी मोहम्मद, सुजानगढ़ शाखा प्रबन्धक वागीश झा, बैंककर्मी जगदीशसिंह, भुपेश ओला, जगन्नाथ ठाकुर आदि ने किया। इस अवसर पर धनराज पुजारी, जितेन्द्रसिंह, प्रदीप पुजारी, मांगीलाल ढ़ाका, सांवरमल ढ़ाका, विजय दाधीच सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।