निकटवर्ती सालासर धाम स्थित चमेलीदेवी अग्रवाल सेवा सदन में भारतीय सीए संस्थान ऑन को-परेटिव एण्ड एनपीओ सेक्टर्स एवं कमेटी फार कैपेसेटी बिल्डिंग ऑफ सीए फर्मस एवं स्माल एवं मिडियम प्रेक्टिसनर्स के तत्वाधान में जयपुर शाखा एवं सीकर सीपीई चैप्टर के द्वारा तीन दिवसीय रेसिडेन्शियल रिफ्रेशर कोर्स के समापन पर सोमवार को सीए के एल झंवर की अध्यक्षता में आयोजित छठे सत्र में रिवाईज्ड शिडियूल सिक्स विषय पर सीए राजीव सौगानी ने कन्टेपरेरी इश्यूज इन रिवाईज्ड शिडियूल सिक्स पर व्याख्यान दिया और सीए मोहम्मद सलीम ने प्रेक्टिकल इश्यूज इन रिवाईज्ड शिडियूल सिक्स पर अपना व्याख्यान दिया तथा सीए भुपेन्द्र मंत्री ने इश्यूज इन रिवाईज्ड शिडियूल सिक्स पर अपना उदबोधन दिया। कैपैसिटी बिल्डिंग थू्र आई टी टूल्स विषय पर डा. संबीत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित सातवें तकनीकी सत्र में विभिन्न सॉफ्टवेयरर्स के ऊपर चर्चा की गई।
आइसीएआई टैक्स सूट पर सीए विनोद खण्डेलवाल, आईसीआईएक्सबीआरएल पर मिस रिचा शर्मा, पेरोल सॉफ्टवेयर पर बृजेश एवं एक्साईज एण्ड एक्जिम कम्पलाईन्स सॉफ्टवेयर पर जे पी बाजोरिया ने सम्बोधित किया। आर आर सी के संयोजक सुनील मोर ने बताया कि कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद पुजारी ने कहा कि ऐसे आवासीय रिफ्रेशर कोर्स से एक-दूसरे के अनुभवों को बांटने का अच्छा प्लेटफार्म मिलता है, जो कि एक चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट को नई ऊर्जा एवं आयाम प्रदान करता है। उन्होने कहा कि हनुमान जी की ही तरह एक सीए कर दाता को भय मुक्त करता है, उनके ज्ञान में वृद्धि करता है। पुजारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति आई है, उससे युवाओं का कॉमर्स शिक्षा के प्रति झुकाव बढ़ा है। सीए का कोर्स कठिन होने के साथ साथ अपने सम्मोहन को कम नहीं कर सका है, क्योंकि भारतीय सीए संस्थान ने अपने कार्यकलापों के द्वारा यह सिद्ध कर दिया है कि बिना किसी दबाव के छात्र सीए बनता है। समापन सत्र में स्वागत भाषाण जयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राममनोहर ने दिया। सीए प्रहलाद झूरिया ने सभी वक्ताओं एवं सीए सदस्यों का स्वागत किया।
आर आर सी कनवीनर सीए सुनील मोर एवं अशोक सावा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सीए की महती भुमिका पर प्रकाश डालते हुए सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया। सीकर के सीए प्रहलाद झूरिया, सीए आर एस अग्रवाल, जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए राममनेाहर, आर आर सी के कनवीनर सीए सुनील मोर एवं सीए अशोक सावा को सम्मानित किया। इसके अलावा आर आर सी कमेटी के सीए अर्जुनलाल केडिया, सीए विनोद अग्रवाल, सीए एच एम सेठिया, सीए देवेन्द्र उपाध्याय, सीए संदीप शर्मा, सीए जी सी जैन सीए सुशील अग्रवाल, सीए बी पी कयाल, सीए नितिन राठी, सीए पवन केडिया, सीए संजय कुमावत, सीए सुभाष कुमावत, सीए शिवकुमार टीबरा, सीए कमल तोषनीवाल, सीए आनन्द परसावत, सीए नितेश माथुर, सीए बी एल पुनिया, सीए राहुल मोर, हनुमान सेवा समिति के जीतमल शर्मा, शशि मरोलिया को सम्मानित किया।