
वृत क्षेत्र के सालासर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आशाराम पुत्र गोरधनराम मेघवाल निवासी भीमसर ने रिर्पोट दी कि मेरा भतीजा नेमीचन्द व गांव का हेमचन्द दिवाली की रामा-श्यामा करने शोभासर गये थे। वापस लौटते समय गांव से चार किमी पहले किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। जिससे नेमीचन्द उम्र 26 वर्ष की मृत्यु हो गई व घायल हेमचन्द को सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।