सालासर के मेंला ग्राउण्ड में संत शिरोमणी मोहनदास महाराज की पुण्य स्मृति में पुजारी परिवार द्वारा 13 अक्टूबर शनिवार रात्रि को शास्त्रीय संगीत संध्या आयोजित होंगी। हुनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सांवरमल पुजारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात शास्त्रीय गायक कलाकार संगीत मार्कण्डेय पं. जसराज, मं. हुलास कुशालकर के शिष्य ओंकार दादरकर कोलकता तथा पं. अरूण भादुड़ी की शिष्या सुचेता गांगुली कोलकता शास्त्रीय संगीत की स्वर लहरियां गुंजायमान करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी परिवार के महावीर प्रसाद पुजारी, हंसराज पुजारी, राजाराम पुजारी, बाबूलाल पुजारी सहित पूनमचंद शर्मा व यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा जुटे हुए है।