मारपीट कर रूपये छीनने का मामला दर्ज

स्थानीय पुलिस थाने में मारपीट कर रूपये छीनने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नेमीचन्द पुत्र दानाराम जाट निवासी गोपालपुरा ने बताया कि गुरूवार शाम को वह अपने बहनोई दानाराम बुगालिया से पचास हजार रूपये लेकर गांव जाने के लिए बस स्टैण्ड पर खड़ा था। तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल नं. आर.जे. 10 1एम 1632 पर सवार होकर आये और मेरे साथ मारपीट कर 12 हजार रूपये छीन कर ले गये तथा 36,500 रूपये पेंट की जेब में होने से बच गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here