शरद पुर्णिमा की धोक के साथ लक्खी मेला सम्पन्न

शरद पुर्णिमा की धोक लगाने के साथ ही सालासर बालाजी का लक्खी मेला सम्पन्न हुआ। सोमवार को पुर्णिमा की धोक लगाने के बाद बालाजी के भक्त अपने घरों को रवाना हो गये। मन में है आस, नहीं मिटी है मिलने की प्यास, बाबा फिर आयेंगे तेरे पास की भावना लेकर रवाना हुए भक्तों से ऊपर – नीचे भरी हुई बसों के रवाना होने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। अपनो से बिछडऩे का जो दर्द होता है, वही दर्द सालासर से अपने गंतव्य को रवाना होते भक्तों के चेहरे पर दिखाई दे रहा था। मेले के शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष सांवरमल पुजारी ने प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं, कस्बेवासियों, श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है। पुजारी ने कहा कि सभी के आपसी समन्वय एवं सहयोग से मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है।

सालासर थाना प्रभारी महावीरप्रसाद स्वामी ने भी मेले के शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर हनुमान सेवा समिति, सालासर धाम विकास समिति सहित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, मन्दिर कमेटी, ग्रामवासियों एवं भक्तों का आभार व्यक्त किया। अंजनी माता मन्दिर के पं. प्रभुदयाल पुजारी, पं. ऋषिराज पुजारी, पं. कमलकिशोर पुजारी ने मेले के शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशासन, ग्रामवासियों एवं भक्तों का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here