सालासर में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूण कुमार मिश्रा मंगलवार को सालासर आये। सालासर पहुंचने पर महावीर प्रसाद पुजारी, सांवरमल पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी, मनोज पुजारी, विजय कुमार पुजारी, कमल पुजारी, भीकमचन्द पुजारी, जीतमल शर्मा, किरोड़ीमल शर्मा, भगवानाराम, गौरी शंकर पुजारी, भगवती पुजारी ने माला व शॉल भेंट कर स्वागत किया। मिश्रा को सालासर बालाजी मंदिर मे पुजारी परिवार के सदस्यों ने पूजा अर्चना करवाई। देवकीनन्द पुजारी व महावीर प्रसाद पुजारी ने सालासर बालाजी की महिमा पर प्रकाश डालते हुए मिश्रा को सालासर बालाजी की पृष्ठ भूमि की जानकारी दी। इस अवसर पर सीकर सीजेएम. दयाराम गोदारा, सुजानगढ न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश दडिय़ा, लक्ष्मणगढ न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी शर्मा, सालासर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद स्वामी, नेछवा थानाप्रभारी रामजीलाल ने मिश्रा की अगवानी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here