शरद पुर्णिमा के लक्खी मेले में सालासर के अंजनी माता मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बालाजी के दर्शनों से पूर्व सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाली अंजनी माता के दर्शन कर उनसे अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना बालाजी के भक्तों द्वारा की जा रही है। मेले के दौरान अंजनी माता मन्दिर पुजारी परिवार द्वारा अनेक व्यवस्थायें की गई है। अंजनी माता मन्दिर के पुजारी प्रभुदयाल पारीक एवं ऋषिराज पारीक व कमलकिशोर पारीक ने बताया कि मेले के दौरान बिजली व्यवस्था, पानी की व्यवस्था की जा रही है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नेछवा पुलिस द्वारा 35 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं, जिनमें से 10 महिला पुलिसकर्मी है। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए 15 कर्मचारी लगाये हुए हैं तथा मेले की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए अंजनी माता मन्दिर के अन्दर एवं पूरे मेले में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। बालाजी के दर्शनार्थ कनक दण्डवत जाने वाले श्रद्धालु अंजनी माता के दर्शन कर बालाजी के दर्शनों के लिए यहीं से कनक दण्डवत रवाना होते हैं। श्रद्धालुओं की सेवा में मोहनलाल, मदनलाल, भंवरसिंह सहित अनेक भक्तगण जुटे हुए हैं।