वृत क्षेत्र के सालासर थानान्र्तगत खारिया बड़ा के पास मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार राकेश पुत्र नाथूराम जाट निवासी ढ़ाणी चारणान, तन सुटोट, पुलिस थाना नेछवा ने रिर्पोट दी कि शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे गांव से सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए मैं रामनिवास पुत्र मानाराम व उसके छोटे भाई दानाराम के साथ रवाना हुआ था। खारिया बड़ा के पास मोटरसाइकिल नं. आर.जे. 23 एस ए 5828 के चालक ने गफलत एवं लापरवाही से चलाते हुए दानाराम उम्र 21 वर्ष के टक्कर मारी, जिससे दानाराम सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने से दानाराम के सिर में चोट लगने पर उसे सीकर के एस.के. चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।