सालासर थानान्तर्गत ग्राम हरासर की एक विवाहिता ने दो युवको पर पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किये जाने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार सुबह मैं खेत जा रही थी पिछले से राजेन्द्रसिह पुत्र बजरंगसिह राजपूत निवासी खारिया कनिराम, विरेन्द्र पुत्र नरेन्द्रसिह जाति चारण निवासी बोबासर ने मारूति में सवार होकर मुझे पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गये। शोर शराबा करने पर गोली मारने की धमकी दी। छोड़ी दूर बाद जंगल में कैर के पेड़ के पिछे ले गये ओर मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मेरे शोर शराबा करने पर वह वहंा से भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
jaroor iska motyar videsh rahta h
ese nalike ko turant koli mar dena chahiye ese log samaj ke liye ek gandha
Wayrs hai ………..