सालासर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार ग्राम नोरंगसर की एक विवाहिता तेजकंवर पुत्री रघुवीरसिह ने सालासर थाने में दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में आरोपी सामरवीरसिह पुत्र भंवरसिह निवासी भीम को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया।