सालासर बालाजी धाम में शास्त्रीय संगीत समारोह आयोजित किया जायेगा

सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम के मेला मैदान में आगामी 26 जुलाई को मंदिर के 258 वें स्थापना दिवस के उपलक्षसालासर बालाजी धाम मूलचंद , विकास कुमार, विनीत कुमार मालू के सौजन्य से शास्त्रीय संगीत समारोह आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल पुजारी व हंसराज पुजारी ने बताया कि 26 जुलाई रात्रि 9 बजे से आयोजित होने वाले शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में किराना घराना के ख्यातना कलाकार जयतीर्थ मुवण्डी तथा ग्वालियर-जयपुर घराना के कलाकार रूचिरा केदार अपनी प्रस्तुति देगे। हारोनियम पर लखनऊ के धर्मनाथ मिश्रा, तबला पर जयशंकर मिश्रा तथा सारंगी पर रामपुरा के कमाल अहमद संगत करेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सांवरमल पुजारी, दी यंग्स क्लब के सचिव गिरधर शर्मा, पूनमचंद शर्मा जुटे हुए है।


1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here