बालाजी मंदिर परिसर में न्यायधिपति दलबीर भंडारी

अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय के न्यायधीश दलबीर भंडारी सपत्नीक सालासर आए। भंडारी के सालासर पहुंचने पर न्यायधीश विश्वबंधु , उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा, डीएसपी नितेश आर्य, तहसीलदार मूलचंद लूणिया ने अगवानी की। भंडारी के सालासर पहुंचने पर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सांवरमल पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी, रविशंकर पुजारी, जीतमल शर्मा, जयप्रकाश पुजारी सहित पुजारी परिवार के सदस्यो ने माल्र्यापण कर स्वागत किया। भंडारी को सालासर की पृष्ट भूमि की जानकारी देते हुए बालाजी की तस्वीर व दुपटा भेंट कर अभिनन्दन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here