निकटवर्ती ग्राम सालासर के मोहनधाम में लक्ष्मीनारायण पुजारी द्वारा आज गुरूवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। आयोजक लक्ष्मीनारायण पुजारी ने बताया कि मोहन धाम में आयोजित कवि सम्मेलन में अन्तराष्ट्रीय कवि कोटा के कुं जावेद, मध्यप्रदेश के हास्य धार के जानी बैरागी, अलवर के व्यंग्यकार सुरेन्द्र सार्थक, लखनऊ की श्रृंगार रस की कवियत्री श्रीमती सुफलता त्रिपाठी, नाथद्वारा के हास्य कवि लोकेश महाकाली, उतरप्रदेश के बालाघाट की श्रृंगार रस की कवियत्री माधुरी किरण, खाचरियावास के हास्य कवि हरिओम पारीक, मुम्बई के गीतकार चन्दनराम, मध्यप्रदेश के बदनावर के हास्य कवि राकेश शर्मा काव्यपाठ करेंगे तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कवि भीलवाड़ा के ओंम तिवाड़ी मंच संचालन करेंगे। कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रामबिहारी पुजारी, विष्णुदत पुजारी, हेरम्ब, लताशा, वेदान्त, पुष्टि, नन्दनी पुजारी आदि जुटे हुए हैं।