कस्बे के सोनोग्राफी सेन्टरों का रविवार को सीएमएचओ डा. अजय चौधरी के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण किया। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सरकारी चिकित्सालय के पास स्थित सांखला डायग्नोस्टिक सेन्टर में भारी अनियमितता पाई गई। जिस पर उसके रिकार्ड को सीज किया गया है तथा उसके नजदीक ही स्थित बैद एक्सरे लैब भी अनियमितता पाई गई, लेकिन रिकार्ड का रख-रखाव ठीक पाये जाने पर नोटिस दिया गया है और बस स्टैण्ड पर स्थित भारत हॉस्पीटल में सोनोग्राफी मशीन को सीज किया गया है।
डा. चौधरी ने बताया कि सरकारी चिकित्सालय में एमटीपी के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने एवं रिकार्ड में अनियमितता पाई गई है। जिस पर चिकित्सकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। टीम में डा. चौधरी के अलावा डा. प्रशान्त खत्री चूरू, ब्लॉक सीएमएचओ डा. महेश वर्मा, पीएनडीपी समन्वयक नन्दलाल पुनिया शामिल थे।