राजकार्य में बाधा पंहूचाने के आरोप में सालासर पुलिस ने 13 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा द्वारा दर्ज करवाये गये मामले में कार्यवाही करते हुए लालचन्द, रामकुमार, मूलाराम, नानूराम, सांवरमल, भंवरलाल, नरसाराम उर्फ नरसिंह, बाबूलाल, राजू ढ़ाका सभी जाति जाट निवासी गण सालासर, मनोहरसिंह, जितेन्द्रसिंह उर्फ जीतूसिंह, चैनसिंह सभी जाति राजपूत निवासी गण सालासर तथा रामपाल पारीक निवासी जुलियासर को राजकार्य में बाधा पंहूचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।