
वृत क्षेत्र के सालासर पुलिस थाने में एक दलित महिला ने मारपीट करने, लज्जा भंग करने तथा जाति सूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुन्नीदेवी पत्नि किशनाराम मेघवाल निवासी राजियासर मीठा ने रिपोर्ट दी कि 16 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपने घर में सो रही थी कि गांव का ही दीवानसिंह पुत्र हनुमानसिंह आया और उसने मेरी लज्जा भंग की तथा मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।