ट्रक की टक्कर से बालक की मौत

सालासर – रतनगढ़ सड़क मार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार नवरत्नसिंह पुत्र सुरजनसिंह रावणा राजपूत निवासी शोभासर ने रिपोर्ट दी कि मैं अपने बहिन के लड़के पंकजसिंह 8 वर्ष के साथ घर से गांव की ओर जा रहा था, कि रतनगढ़ की ओर से एक ट्रक नं. आर.जे. 19 जी. ए. 9316 का चालक तेज गति व गफलत तथा लापरवाही से ट्रक चलाता हुआ आया और उसने मेरे भानजे पंकजसिंह के टक्कर मार दी। जिससे पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here