पंचायत सशक्तिकरण एवं उत्कृष्ट कार्य योजना के तहत आगामी 24 अप्रेल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत समिति की प्रधान नानीदेवी गोदारा को प्रधानमंत्री डा. मनमोहनसिंह द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पंचायतीराज में उत्कृष्ट कार्य कर प्रधान नानीदेवी गोदारा ने वर्ष 2011-12 में प्रदेश भर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत लोढ़सर की सरपंच श्रीमती संतोष देवी शर्मा को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा। प्रधान नानीदेवी गोदारा को पुरस्कार स्वरूप 15 लाख रूपये की राशि पंचायत समिति के लिए और लोढ़सर सरपंच श्रीमती संतोष देवी को भी पंचायत के लिए 13 लाख रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे।