चैत्र पूर्णिमा पर सालासर बालाजी धाम में सुरजगढ विधायक श्रवण कुमार ने बालाजी के दर्शन कर पुजा अर्चना क र प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की। विधायक श्रवण कुमार के सालासर पहुचने पर कांग्रेस के पूर्व महासचिव यशोदानन्दन पुजारी, रविशंकर पुजारी , भवानी पुजारी , जीतमल शर्मा, किरोड़ीमल शर्मा सहित पुजारी परिवार के कई सदस्यो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पत्रकारो से वार्ता करते हुए श्रवण कुमार ने राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट की प्रशंसा करते हुए कहा बजट की क्रियान्विति होने जरूरी है।
क्रियान्विति नही पर बजट मात्र दिखावा हो जायेगा। सांसद शीशराम ओला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शीशराम ओला नहर के नाम पर झुंझुनू जिले की भोली भाली जनता को ठग रहे है। जबकि काफी वर्षो से लोकसभा के सदस्य व मंत्री रहते हुए झुंझुनूं जिले की मूलभूत समस्या नहर का सिंचित पानी की योजना खटाई में पड़ी है। जबकि चूनाव के समय नहर का पानी लाने का वादा करने बाद भी पानी नही लाना जनता के साथ छलावा बताया। दारिया एनकाउण्टर मामले में राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के सवाल के जबाव में कहा कि इस मामले में मुझे ज्यादा जानकारी नही है कानून अपना काम कर रहा है।